बसपा प्रत्याशी सतीश वर्मा ने गांव गांव में जाकर किया जनसंपर्क मिला, अपार समर्थन : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज़
159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश वर्मा ने अपने समर्थोको के साथ में गुरुवार को ग्राम ईश्वरपुर साई, सरफुद्दीनपुर, रुकनापुर, सेलापुर, आदि गांवों में भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
बसपा समर्थोको ने बसपा के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की।
गांवो में लोगो ने सतीश वर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर माधौगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक कुमार पटेल, माधौगंज द्वितीय जिला पंचायत विवेक कुमार, विनित वर्मा साई, माधौगंज प्रथम जिला पंचायत रवि वर्मा, पूर्व प्रधान अगम स्वरूप सेलापुर, सचिन तिवारी, रजनीकांत सदरपुर, हिमांशु पटेल,
हर्षित पटेल, सुधीर कुमार गुरु जी रुकनापुर, राहुल कुमार सेलापुर, सरवन सेठ सेलापुर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुराग कनौजिया सेलापुर, बबलू सेलापुर, महिपाल पटेल सेलापुर, विशेश्वर दयाल फौजी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं