Breaking News

209 बिल्हौर विधानसभा भाजपा विधायक राहुल काला बच्चा दिखे फुल फार्म में : कानपुर नगर

209 बिल्हौर विधानसभा भाजपा विधायक राहुल काला बच्चा दिखे फुल फार्म में : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

209 बिल्हौर विधानसभा भाजपा विधायक राहुल बच्चा फुल फार्म पर । आज भाजपा विधायक  राहुल बच्चा ने बिल्हौर सीएससी का दौरा किया । वही सीएससी में मिली कमियों को लेकर के संबंधित अधिकारियों से भी बात की। एक्स-रे के नाम पर पैसे लेने की बात विधायक जी जमकर भड़के।  जो डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवा लिखकर परेशान करते हैं उन को जमकर फटकार लगाई।

वहीं पर मौजूद भारी संख्या में आशा बहुओं को वेतन ना मिलने पर उनके भी  संबंधित अधिकारियों से बात की । राहुल बच्चा ने बताया की मेडिकल संबंधी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।वही प्रसव व नसबंदी का पैसा जिनको नही मिला है उनको जल्द ही रुपये दिलाने का आश्वासन दिया।


रिपोर्ट :- पुनीत कुमार, रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं