Breaking News

सुपीरियर कराएगा खेलों का महाकुंभ : संरक्षक अरविंद त्रिवेदी

सुपीरियर कराएगा खेलों का महाकुंभ : संरक्षक अरविंद त्रिवेदी

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर।भविष्य में भारत के लिए मेडल जीत सकें इस उम्मीद को पंख देने के लिए सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी खेलों का महाकुंभ आयोजित करने जा रहा है।जिसमे दस से बारह खेल प्रतियोगिता कराई जाएंगी।2015 में कानपुर स्कूल ओलंपिक का सफल आयोजन कराने वाली सुपीरियर एकेडमी फिर एक बार स्कूल के होनहार खिलाड़ियों को एक मंच पर कई खेल देने जा रहा है।उपायुक्त इनकम टैक्स और मुख्य संरक्षक सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी अरविंद त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि सुपीरियर स्कूल खेल महाकुंभ में कानपुर के बच्चों के साथ ही यूपी के अन्य जिलों के स्कूलों के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी।किसी भी स्कूल या बच्चों से कोई भी एंट्री फीस नही ली जाएगी।सुपीरियर एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि सुपीरियर स्कूल खेल महाकुंभ में 15 वर्ष तक के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छोटे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ उन्हें भविष्य का भारत बनाना है।वर्ष 2015 में सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने कानपुर स्कूल ओलंपिक  का भव्य आयोजन किया था।भारत में छोटे बच्चों को पहली बार एक साथ फुटबाल वॉलीबॉल कबड्डीखो -खो,हॉकी,बैडमिंटन, हैंड बाल,टेबल टेनिस,बास्केट बॉल और एथलेटिक्स खेल में प्रतिभाग करने का अवसर संस्था ने दिया था।जिनमे छह से आठ क्लास के बच्चे जूनियर वर्ग में और नौ से बारह क्लास के बच्चे सीनियर वर्ग में खेले थे।लड़कों के साथ कानपुर की लड़कियों ने भी अपना परचम लहराया था।सुपीरियर एकेडमी ने उस समय भी ये प्रतियोगिताएं निःशुल्क करवाई थी।प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन ऐतिहासिक ग्रीनपार्क में  फ्लड लाइट में किया गया था।डीपीएस आजाद नगर जय पुरिया स्कूल हैडर्ड स्कूल हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज और नगर निगम सिविल लाइंस के ग्राउंड इस शानदार ओलंपिक के गवाह बने थे।बच्चों के उत्साह ने 108 स्कूलों की 210 टीमों में लगभग 3300 खिलाड़ियों ने 15 दिन तक कानपुर को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध किया।इस बार यूपी के अन्य जिलों को भी आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में संरक्षक एसएन सिंह,चेयरमैन पीसी श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अशोक सिंह,विकास सिंह,हिमांशु शुक्ला उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं