Breaking News

लखनऊ के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित अजय त्यागी द्वारा बनाई गई वैष्णो देवी गुफा एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव की झाकी बनी भक्तो के आकर्षण का केंद्र

लखनऊ के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित अजय त्यागी द्वारा बनाई गई वैष्णो देवी गुफा एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव की झाकी बनी भक्तो के आकर्षण का केंद्र

ब्रेकिंग न्यूज़

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव जहां पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया फिर चाहे वह मथुरा हो काशी वृंदावन हो सभी जगह बड़ी उत्साह के साथ श्री कृष्ण के भक्तों ने श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया धूमधाम के साथ इतना ही नहीं कृष्ण भक्तों ने जहां अपने अपने घरों में  झांकियां सजाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न मंदिरों में सुंदर सुंदर  मनमोहक झांकियां सजा कर मनाया गया श्री कृष्ण  भगवान का जन्म उत्सव कुछ ऐसी जन्म उत्सव की झांकियां  सजी थी जिन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लोग झांकियों को देखकर हो गए मंत्रमुग्ध जिनमें राजधानी लखनऊ के यहीं नयागंज बाजार स्थित रामप्यारी मंदिर भी शामिल  राम प्यारी मंदिर में माता वैष्णो की झांकी तथा श्री कृष्ण  भगवान की झांकी  मंदिर आने वाले भक्तों को अपनी ओर कर रही थी आकर्षित।

मंदिर में वैष्णव माता की पिंडी की झांकी हूबहू पावन धाम वैष्णो माता की गुफा का दृश्य दिखाया गया  दोनो झांकियां  इस प्रकार सजाई गई की मंदिर में आने वाले भक्तों के द्वारा सुना जा सकता की मानो त्रिकूट पर्वत से माता आकर स्वयं विराजमान हो गई हैं इस सुंदर स्थान पर  वही दूसरी झाकी  भगवान श्री कृष्ण को बादलों के बीच में  रथ पर राधा जी के  साथ दिखाया गया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आसमान धरती पर उतर आया और उसमे विराजमान है।

भगवान श्री कृष्ण मंदिर में आने वाले सभी भक्तो के द्वारा वैष्णो माता तथा भगवान श्री कृष्ण की झांकी का सजीव चित्रण करने वाले की  सभी कर रहे थे तारीफ  जिसने सुंदर झांकी को सजा कर बना दिया सजीव इस में विराजमान थे भगवान श्री कृष्ण तथा  गुफा में बैठी माता वैष्णो सुंदर झांकी का दृश्य देखकर लोग अपने आप को बिना जयकारा लगाए रोक नहीं पा रहे थे सभी कर रहे थे  माता वैष्णो तथा भगवान श्री कृष्ण के नामों का उद्घोष दोनो सजीव चित्रण वाली झांकियों को अजय त्यागी द्वारा कड़ी मेहनत से बनाई गई।


रिपोर्ट : प्रवीण सैनी, रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं