कबड्डी में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप और दौड़ आशीष रहे अव्वल : कानपुर नगर
कबड्डी में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप और दौड़ आशीष रहे अव्वल : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर।खेल दिवस के अवसर पर विकास खंड कल्यानपुर स्थित संविलियन विद्यालय पुरवा हरि सिंह देव प्रधानाध्यापिका यास्मीन जहां और अभय सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजित किया।प्रधानाध्यापिका ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया।प्राथमिक वर्ग 50 मी.दौड़ में अंशु ने प्रथम और मोहित द्वितीय स्थान दिव्यांशु ने तृतीय स्थान पाया।
जूनियर वर्ग बालक में 100 मी.दौड़ में आशीष ने प्रथम शिवानी द्वितीय अर्पित ने तृतीय स्थान हासिल किया।जूनियर वर्ग बालिका 200 मी.दौड़ में सलोनी ने प्रथम स्थान लक्ष्मी ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ने शिवाजी ग्रुप को 8-5 से मात दी।जूनियर वर्ग बालिका कबड्डी में रानी लक्ष्मीबाई वाहिनी ने 11-7 से सरोजनी नायडू वाहिनी को मात दी।विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाध्यापिका ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर नीतू, शिल्पी शुक्ला,अर्चना,आर्य लक्ष्मी गौर,विश्वजीत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं