Breaking News

थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए यूपी जूनियर टीम रवाना : कानपुर नगर

थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए यूपी जूनियर टीम रवाना : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर।23 सितंबर से 25सितंबर तक डिंडीगुल तमिलनाडु में होने वाली जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश जूनियर थ्रोबॉल बालक टीम प्रतिभाग करेंगी। जिसका टीम ट्रायल और प्रशिक्षण कैंप 16 सितंबर से 20 सितंबर तक गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में हुआ था।थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए टीम तमिलनाडु रवाना हो गयी। टीम इस प्रकार है: बिलाल हुसैन मयंकसिंह,आदित्य विनायक,दीपांशु माथुर,वंश प्रताप,शान मोहम्मद, हर्ष वर्धन, शौर्य ओमर,आर्यन श्रीवास्तव,मनु कुमार, अमित कुमार, अनादि रजत दीक्षित।टीम को शुभकामनाएं देने के लिए यूपी थ्रोबॉल के उपाध्यक्ष और कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दिक्षित,गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर आरतीकटियार,कानपुर थ्रो बॉल संघ के संयुक्त सचिव सौरभ गौड़,टीम कोच रोहित सोनकर मैनेजर अभ्युदाय शुक्ला आदि ने शुभकामनाएं दी।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं