Breaking News

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद रहा अव्वल और कानपुर रहा द्वितीय स्थान पर : कानपुर नगर

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद रहा अव्वल और कानपुर रहा द्वितीय स्थान पर : कानपुर नगर 

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग की मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को समाप्त हुई। 6 जनपद से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद प्रथम रहा। जबकि कानपुर को द्वितीय स्थान मिला।

किदवई नगर स्थित स्वर्गीय रतन लाल शर्मा स्टेडियम में मंडल स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने किया।खिलाड़ियों ने कबड्डी,कुश्ती,एथलेटिक्स आदि में दमखम दिखाया। 100 मी.पुरुष दौड़ में फर्रुखाबाद के हारून हुसैन प्रथम,तो महिला वर्ग में फर्रुखाबाद की मांडवी प्रथम रही। 200 मी.पुरुष वर्ग में फर्रुखाबाद के सौरभ प्रथम वहीं महिला वर्ग में फर्रुखाबाद की सपना विजेता रहीं।

1500 मी. पुरुष वर्ग में कन्नौज के धीरेंद्र प्रथम,जबकि महिला वर्ग में इटावा की राधा चौहान विजेता रही। 400 मीटर पुरुष वर्ग में फर्रुखाबाद के अमित राजपूत प्रथम वहीं महिला वर्ग में फर्रुखाबाद के सपना प्रथम रही। 800 मी.पुरुष वर्ग में फर्रुखाबाद के योगेश प्रथम तो महिला वर्ग में कानपुर नगर की यशी सचान विजेता रही। 3000 मी.पुरुष वर्ग में इटावा के सुमित विजेता,तो महिला वर्ग में इटावा की यशोदा पर रहीं।वॉलीबॉल के महिला व पुरुष वर्ग में कानपुर नगर विजेता रहा। कबड्डी महिला व पुरुष वर्ग में कन्नौज ने बाजी मारी। कुश्ती 53 किग्रा.के महिला व पुरुष वर्ग में फर्रुखाबाद के नीरज व प्रिया प्रथम रहीं।

कुश्ती 70 किग्रा में इटावा के गोलू विजेता रहे। 50 किग्रा.महिला वर्ग में कानपुर नगर की रश्मि निषाद विजेता रही।55 किग्रा. महिला वर्ग में कानपुर नगर की भव्या तिवारी विजेता रहीं। वेटलिफ्टिंग 55 किग्रा. वर्ग में फर्रुखाबाद के रोहित व अंजलि दिवाकर विजेता रहे।विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर नगर अभय कुमार शाही ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया प्रथम 20 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 20 सितंबर को जोनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार तिवारी,यशस्वी रतन मिश्रा,प्रदीप कुमार,राघवेंद्र सिंह,जिला व्ययाम शिक्षक विकास तिवारी,सुरेश गौड़,राजेश यादव,शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं