Breaking News

नहीं थम रहा दहेज़ उत्पीड़न का घिनौना कृत्य, एक और विवाहिता की हत्या : भरथना, इटावा

नहीं थम रहा दहेज़ उत्पीड़न का घिनौना कृत्य, एक और विवाहिता की हत्या : भरथना, इटावा 

बिग ब्रेकिंग न्यूज इटावा

विवाहिता की हत्या का मामला…

यह मामला ग्राम- हथनौली, पोस्ट व तहसील -भरथना ,जिला- इटावा का है, आपको बता दें कि मृतक ज्योति के मायके के पक्ष ने ज्योति के ससुराली जनों ( पति- अरुण कुमार , ससुर- राजेंद्र सिंह मास्टर, ननंद- गुड़िया व सासु - चरना देवी ) पर दहेज एक्ट के तहत फांसी लगाकर की गई हत्या के मामले में थाने में तहरीर दे दी।

मृतक ज्योति के भाई के अनुसार कई दिनों से  दहेज के लिए ससुरारीजन के द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था तथा कल ससुरारी जनों ने फांसी लगाकर ज्योति दी हत्या कर दी ,हत्या से पहले ज्योति ने अपने मायके में फोन किया था फोन में ज्योति रो-रो कर अपनी स्थिति बता रही थी और सिचुएशन को देख कर के मायके से कुछ लोग  ज्योति के ससुराल के लिए चले लेकिन इस समय के दौरान ज्योति दी फांसी लगाकर हत्या कर दी गई , हत्या के  दौरान ससुरारी जन मृतक ज्योति को सैफई हॉस्पिटल के पास  बॉडी को छोड़कर भाग गए।


रिपोर्ट :- जितेन्द्र सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं