कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना का हुआ आयोजन : स्वरूप नगर, कानपुर नगर
कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना का हुआ आयोजन : स्वरूप नगर, कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
आज दिनांक 17/09/2022, दिन शनिवार को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर कानपुर में, प्रातः 11:00 बजे से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष की 285 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सुरेंद्र मैथानी (विधायक), विशिष्ट अतिथि प्रो० आर० सी० कटियार जी (पूर्व प्रति उपकुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री दीपक सिंह (नगर पार्षद) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के सचिव डॉ० डी० सी० गुप्त जी के द्वारा स्मृति चिन्ह और पौधे प्रदान कर किया गया। प्राचार्या प्रो० पूनम विज द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवम् पौधा प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने कहा कि शासन द्वारा छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करके प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को पूरा किया जा रहा है। इससे छात्राओं में जागरूकता आएगी और वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य आनलाईन कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सकेंगी। हमारी बेटियां सशक्त बनेंगी और एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी। इस अवसर पर प्राचार्या जी ने कहा कि शासन की इस पहल के द्वारा होशियार और सुविधाविहीन छात्राएं भी अब आनलाईन क्लास के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकने में सक्षम होंगी।
डिजिटल डिवाइस की खाई को भरने में यह पहल सहायक होगी। यह प्रयास बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार करेगा।कार्यक्रम का संयोजन उक्त कार्यक्रम डाॅ० ऑंचल तिवारी एवम् संचालन डॉ० सोनम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डाॅ० निशा पाठक, डॉ० अनुपमा कुमारी, डॉ ० पूर्णिमा शुक्ला एवं डॉ० निक्की वेदी सहित सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्राओं ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
रिपोर्ट : विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं