Breaking News

रायबरेली प्रतापगढ़ में एक बार फिर धोखे से कीमती जमीन लिखाने का मामला आया सामने

रायबरेली प्रतापगढ़ में एक बार फिर धोखे से कीमती जमीन लिखाने का मामला आया सामने

ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ धोखे से बीस लाख की बेशकीमती खेतिहर जमीन कराया बैनामा 

सरकारी मालियत जमीन की बीस लाख झूठ फरेब से बीस हजार मे कराया बैनामा

विक्रेता दीपक सेन का आरोप फूटी कौड़ी भी नही मिला

सोलह मार्च दो हजार तेईस के बैनामा की भनक विक्रेता को नही हुयी, दीपक सेन का आरोप

जुलाई में जब खेत की जुताई के लिए पहुंचा तब क्रेता पक्ष ने भगा दिया और खेत पर कब्जा कर धान की रोपाई कर दिया

पीड़ित का आरोप क्रेता पक्ष से मिल रही धमकी 

विक्रेता दीपक सेन व पिता रामफेर दो माह से थाना तहसील जिला का लगा रहे परिक्रमा

रामफेर सेन व पुत्र दीपक सेन बेहद गरीब है इंटा गारा मजदूरी एवं पेशा से परिवार का पेट पालते हैं

ठगे जाने से परिवार में मातम सा माहौल परिवार से हँसी खुशी गायब

रामफ़ेर व पुत्र दीपक सेन ग्राम लवाना थाना नवाबगंज के है निवासी 

दीपक सेन की नानी ने खेत किया था दीपक के नाम, उक्त खेत ग्राम देवारा थाना संग्रामगढ़ मे है

थाना संग्रामगढ़ एवं नवाबगंज की सीमा पर लवाना व देवारा ग्राम मौजूद है

गरीब रामफेर ने दाखिला खारिज पर आपत्ति लगाई है 

स्थानीय थाना संग्रामगढ़ पर कोई सुनवाई गरीब की नही हुयी कोई नवाबगंज का मामला बताकर नवाबगंज भेजता तो कोई संग्रामगढ़ जमीन विवाद में समय पर कार्यवाही नही होने के कारण बड़ी घटनाएं होती उत्पन्न राजिस्ट्रार कार्यालय कुण्डा मे जमीन क्रय विक्रय नियमावली का नही हो रहा पालन

जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमीन विवाद में कई हत्त्या हो चुकी है उसके बाद भी जिम्मेदार सबक नही लेते हैपूरा मामला संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम देवारा का।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं