बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर हुआ धान रोपण साथ ही राजौरी सीमा पर शहीद हो आंख नम कर गया हरदोई का लाल व साथ ही रेलवे स्टेशन पर चरणबद्ध सुविधाएं जारी
बघौली में आज बघौली प्रतापनगर मार्ग पर हो रहा धान रोपाई कार्य
हरदोई के बघौली - प्रतापनगर गड्डायुक्त मार्ग पर हो रहा धानरोपण कार्यक्रम, क्योकि जब यह रोड का अपना आस्तिव समाप्त हो चुका है तो इस पर कृषि कार्य किया जा रहा है ।जिससे सरकार का राजस्व बढ़े या सरकार इसे पुनः बनवाये इस खराब मार्ग पर धान की रोपाई के बाद ज्ञापन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम से थानाध्यक्ष को दिया जायेगा । कार्यक्रम स्थल कस्बा बघौली मे हो रहा धान रोपाई का कार्य । कार्यक्रम में कस्बे के व्यापारी तथा साथ ही ग्रामीण भी है । तथा क्षेत्र के सारे पत्रकार उपस्थित है।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई
सीमा पर शहीद हुआ हरदोई का लाल
हरदोई देशवासियों के साथ ही आज हरदोई जिले के लोगों के लिए भी देश की सीमा से एक दुःखद खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात हरदोई जिले के कछौना थानाक्षेत्र के ग्राम पंचमखेड़ा निवासी बीएसएफ जवान शैलेन्द्र के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ हैं। बीएसएफ जवान शैलेन्द्र के शहीद होने की सूचना मिलते ही शहीद के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।शहीद बीएसएफ जवान शैलेन्द्र का पार्थिव शरीर देर शाम उनके पैतृक गांव पंचमखेड़ा पहुंचेगा।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई
उत्तर प्रदेश, रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से यात्री सुविधाएं बढ़ाने का क्रम जारी है
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए प्लेटफार्म टिकट के पुन: वितरण की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। भविष्य में अन्य यात्री सुविधाओं को भी सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं