Breaking News

चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, मल्लावां कोतवाली के राघोपुर का मामला

 


चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, मल्लावां कोतवाली के राघोपुर का मामला


हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव के निवासी अंकित दीक्षित की संदिग्ध अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई मृत शरीर को उनकी ही कार से बरामद किया गया है शव के पास एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है घटना मल्लावां कोतवाली के राघोपुर गांव की है घटनास्थल उनके घर से लगभग १00 मीटर की दूरी पर है मृतक के भाई शिवाकांत दिक्षित ने विपक्षी गणों पर प्रधानी की चुनावी रंजिश चलते गोली मारने का आरोप लगाया है मृतक अंकित दीक्षित हरदोई के निजी अस्पताल रानी कटियारी हॉस्पिटल में डॉ वी के पांडे का प्रमुख अटेंडेंट था पत्नी व एक मासूम बच्ची को छोड़ चुनावी रंजिश में भेंट चढ गया जबकि उसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं रहता था एक दिन पहले ही जरूरी काम से वह गांव गया था वह अधिकतर हरदोई शहर में ही रहता था मौका मुआयना हरदोई पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर किया साथ में फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और  वीडियोग्राफी कराई गई पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार जी ने बताया है कि अभी परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है कातिलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करी जाएगी और उनको सजा दिलाई जाएगी उन्होंने परिवारी जनों को यह भरोसा भी दिलाया कि वह घटना का जल्द से जल्द खुलासा करेंगे।


पोस्टमार्टम के लिए मृतक शरीर को हरदोई भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लग सकता है उधर मृतक के परिवार वालों ने कातिलों की पहुंच स्थानीय नेताओं से होने के कारण शंका जाहिर की है कि कहीं पुलिस दबाव में आकर उनको न्याय ना दिला पाए इसलिए परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से व सरकार से यह अपील करी है घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और पीड़ित को न्याय दिलाकर कातिलों को सजा दिलाई जाए अब देखना यह है पुलिस प्रशासन इस को कितनी गंभीरता से लेता है वैसे परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन व सरकार पर  पूरा भरोसा जताया है।


रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं