Breaking News

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे स्नातक / परास्नातक के विद्यार्थियों की परीक्षा भी रद्द कर छात्रों को प्रमोट किया जाए- अध्यक्ष संतोष तिवारी

 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे स्नातक / परास्नातक के विद्यार्थियों की परीक्षा भी रद्द कर छात्रों को प्रमोट किया जाए- अध्यक्ष संतोष तिवारी



आकाश चौधरी

कानपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने सीबीएसई व  यूपी बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने पर स्वागत किया है।राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया की इस संबंध में स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने मा.मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्नातक / परास्नातक के विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर प्रमोट करने हेतु पत्र लिखा है कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लाखो लोग प्रभावित है वैज्ञानिको की रिपोर्ट के अनुसार तीसरी लहर इससे भी अधिक खतरनाक हो सकती जो छात्रों को प्रभावित करेगी.अभिभावकों/विद्यार्थियों में डर का माहौल व्याप्त है | करोना के खतरे को देखते हुए इसी तरह उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे स्नातक / परास्नातक के विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर प्रमोट किया जाय.इसके सम्बंध में सम्बधित अधिकारियों को अनुपालन का स्पष्ट व त्वरित आदेश व विस्तृत निर्देश जारी किये जायें.महासंघ ने पत्र में लिखा है कि  प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कक्षा 12 के परिणाम के अनुसार जब दूसरे वर्ष का परिणाम आये तब उसके अनुसार किया जाय तथा दुसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उसके प्रथम वर्ष के परिणाम के अनुसार एवं तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उसके दुसरे वर्ष के परिणाम के अनुसार प्रमोट किया जाय इसी प्रकार सेमेस्टर वाले  विद्यार्थियों के लिए उसके पूर्व वर्ष के परिणाम के अनुसार किया जाय।यदि कोई छात्र असंतुष्ट हो तो उसे करोना काल समाप्त होने पर परीक्षा दिए जाने का विकल्प दिया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं