कानपुर में भूमाफिया राज उद्यमी के फार्म हाउस की बाउंड्रीवाल तोड़ हुआ कब्जा
कानपुर में भूमाफिया राज उद्यमी के फार्म हाउस की बाउंड्रीवाल तोड़ हुआ कब्जा
ब्रेकिंग न्यूज
विधायक के भाई पर आरोप कानपुर के बिठूर में उद्यमी के फार्म हाउस में बुलडोजर लगाकर 40 साल पुरानी बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा कर लिया गया और जमीन जोतकर खेत बना दिया गया पीड़ित ने सत्तापक्ष के प्रभावशाली विधायक के भाई पर कब्जा करने का आरोप लगाया है कानपुर जेएनएन बिठूर क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास गुरुवार रात एक उद्यमी के फार्म हाउस पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया रात-ओ रात बुलडोजर लगाकर 500 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल तोड़ दी शुक्रवार सुबह जानकारी होने पर उद्यमी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है हालांकि मुकदमा अज्ञात पर दर्ज हुआ है मगर उद्यमी ने सत्तापक्ष के एक विधायक के भाई पर आरोप लगाया है।
बिठूर में सिंहपुर रोड पर फत्तेपुर गांव के पास बैकुंठपुर की आराजी संख्या 211 में कैंट निवासी निशांत गुप्ता का 4510 वर्ग मीटर में फार्म हाउस है उनका खाद्यान्न आयल का कारोबार है उन्होंने बताया कि फार्म हाउस पर 40 वर्ष पहले बाउंड्री बनवाई थी गुरुवार रात सत्तापक्ष से संरक्षण प्राप्त लोगों ने जमीन पर कब्जे की नियत से बुलडोजर से फार्म हाउस की दीवार तोड़ डाली भू-माफिया का बुलडोजर प्रभावशाली नेता के आराजी संख्या 210 पर बने फार्म हाउस से घुसा बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया तोडफ़ोड़ के निशान मिटाने के लिए रात में ही जमीन को जोतकर खेत बना दिया गया बिठूर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उद्यमी की तहरीर पर अज्ञात भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
जानिए क्या है खेल
उद्यमी ने भले ही पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें अज्ञात आरोपित बनाए हैं मगर उन्होंने परोक्ष रूप से सत्तापक्ष के एक प्रभावशाली नेता पर शक जताया है उनके मुताबिक उनकी जमीन आराजी 211 के बगल में नेता के भाई ने आराजी संख्या 210 की जमीन हाल ही में खरीदी है। दोनों जमीन के बीच 116 नंबर आराजी संख्या की जमीन भू नक्शा में ओवरलैपिंग है यही वजह है कि वह जमीन विवादित है विधायक के भाई ने विवादित जमीन खरीदी और अब सत्ता व बाहुबल से उनके फार्म हाउस पर कब्जा करने की नियत से ऐसा किया अगर कोई विवाद है तो न्यायालय में फैसला होता जबकि इस मामले में दबंगई का सहारा लिया गया मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जमीन पर कब्जेदारी के विवाद में पुलिस नहीं पड़ेगी जो भी फैसला करना हो दोनों पक्ष अदालत में करें दिनेश शुक्ला एसीपी कल्याणपुर ।
कोई टिप्पणी नहीं