Breaking News

रास पैलेस में जमकर हुआ गरबा, डांडिया : उन्नाव

रास पैलेस में जमकर हुआ गरबा, डांडिया : उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

शनिवार की रात एस्सेल पैलेस शास्त्री नगर में सर संसार सोसाइटी और नारायण एडवरटाइजर्स एंड एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में विशाल डांडिया डांस का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आईजी और डब्लू लखनऊ हीरालाल जी और डीसीपी क्राइम बसंत लाल जी रहे दर्शकों ने डांडिया का भरपूर आनंद लिया। गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। अरोड़ा जी ने एक मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। सभी दर्शकों ने डांडिया का आनंद लिया। 

बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया सभी का सम्मान किया गया। इस मौके पर स्वर संस्कार सोसायटी के अध्यक्ष सुजाता अरोड़ा उपाध्यक्ष परिवर्तन सिंह संधू नारायण एडवरटाइजर्स एंटरटेनमेंट मोहित शुक्ला अरविंद सिंह डीपी सिंह महामंत्री भाजपा ग्रामीण एवं इंद्रमोहन रोहित जी एवं अन्य सम्माननीय अतिथि मौजूद रहे।     


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर, उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं