मल्लावां में नही थम रहा दबंगों का आतंक,कोर्ट आदेश को न मानते हुए JCB चलाने की दे रहे धमकी : मल्लावां, हरदोई
मल्लावां में नही थम रहा दबंगों का आतंक,कोर्ट आदेश को न मानते हुए JCB चलाने की दे रहे धमकी : मल्लावां, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रार्थी नरेश कुमार निवासी ग्राम बांसा थाना मल्लावां जनपद हरदोई के रहने वाले हैं।
नरेश कुमार भगवंतनगर स्थित अपनी जमीन पर अपना मकान निर्माण करवा रहे हैं उनका कहना है की 17 मई 2021 को गोवर्धन पुर निवासी शिव शंकर पुत्र जनार्दन सिंह ने भगवंत नगर स्थित उनकी जमीन पर रात 11:00 अपने रिश्तेदार दयाशंकर पुत्र आर्यन वर्मा (टीनू), रियाज अली को भेजा था जो कि उन्हें जान माल की धमकी दे रहे थे।
जिसकी खबर माधोगंज के दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता अवनीश कुमार पत्रकार ने प्रकाशित की थी जिसके बाद दबंगों ने उन्हें भी जान माल की धमकी दी थी।
हर तरफ से कोशिश में नाकाम होने के बाद मल्लावां के गोवर्धन पुर निवासी जनार्दन सिंह ने दिनांक 09/06/21 को नरेश कुमार की जमीन को विवादित बताकर कोर्ट से स्टे ले लिया था।
जिसके बाद उनका मकान निर्माण का कार्य रुक गया था 9 महीने 11 दिन मुकदमा चलने के बाद दिनांक 06/01/2021 को कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
आदेश कापी भी उनके पास है जिसके बावजूद भी कोर्ट के आदेश को ना मानते हुए और कोर्ट के आदेश को गलत बताते हुए कई लोगों के साथ नरेश कुमार के घर पहुंच कर मकान निर्माण का कार्य रोक रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।
आदेश कॉपी दिखाए जाने पर भी वह कोर्ट के आदेश को गलत बता रहे हैं और जमीन पर जे सी बी चलाने की धमकी दे रहे हैं जिसके बाद प्रार्थी ने दिनांक 06/02/22 को मल्लावां थाना अध्यक्ष को पूरे मामले के लिखित शिकायती पत्र के साथ अवगत करा दिया है।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं