Breaking News

हिन्दू बन दिया शादी का झांसा फिर सामने आया लव जिहाद का मामला: उन्नाव

हिन्दू बन दिया शादी का झांसा फिर सामने आया लव जिहाद का मामला: उन्नाव 

उन्नाव में एक लव जिहाद का मामला सामने आया हैं। पहले एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर शादी का झांसा देकर दोस्ती की और तीन साल तक हिंदू दलित लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। फिर युवक ने 5 माह का जबर्दस्ती गर्भपात करवा दिया। युवती का आरोप है कि शादी के नाम पर मुस्लिम युवक ने 2 लाख 10 हजार रुपये वसूल लिए। युवक ने आधार कार्ड दिखा कर खुद को हिंदू बताया था। युवती ने कहा कि खुद को हिंदू बताने के लिए मुस्लिम युवक ने गोलू नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दिया है।

युवती ने दायर कराया मामला

लखनऊ जिले के माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने हसनगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। जिसमें युवती ने बताया कि मोहान चौकी क्षेत्र नगर पंचायत मोहान निवासी मुस्लिम युवक अपना आधार कार्ड में नाम बदल कर और शादी का झांसा देकर तीन साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मारपीट कर उसे भगा दिया। इतना ही नहीं युवक ने युवती का पांच माह का गर्भपात भी करवाया था। नगर पंचायत मोहान निवासी शाहनवाज 28 वर्ष ने लखनऊ माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को अपना आधार कार्ड में नाम गोलू वर्मा कराकर प्रेम जाल में फसाया और तीन सालों से शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती ने बताया कि युवक ने हनुमन्ता अस्पताल में गर्भपात कराया था। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मारपीट कर भगा दिया।

वही क्षेत्राधिकारी हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि थाना हसनगंज अंतर्गत एक महिला द्वारा बलात्कार की तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, रिपोर्टर 

1 टिप्पणी:

  1. With assist of|assistance from|the assist of} our ingenious Green Gaming device, gamers can look at their 카지노사이트 betting conduct and decide whether it is sound or unsafe. The device includes of a simple self-evaluation check that we mix with particular person data on precise game-play to compute a playing conduct profile. This data is then used to make a custom-made suggestion for a healthy half in} conduct.

    जवाब देंहटाएं